Top Stories

Gold Price Today: सोने-चांदी के जेवर बनवाना हुआ महंगा, जानें अब कितनी हुई कीमत

Special Coverage Desk Editor
9 Dec 2024 12:50 PM IST
Gold Price Today: सोने-चांदी के जेवर बनवाना हुआ महंगा, जानें अब कितनी हुई कीमत
x
Gold Price Today: अगर आपके घर-परिवार में भी शादी है और आपको दुल्हन के लिए जेवर बनवाने हैं तो आपको झटका लग सकता है. क्योंकि शादियों के सीजन में सर्राफा बाजार में भारी उछाल देखने को मिल रहा है.

Gold Price Today: घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी आने की वजह से शादियों वाले परिवारों पर बोझ बढ़ गया है. क्योंकि सोने और चांदी की कीमतें एक बार फिर से आसमान छूने को बेताब हैं. पिछले कई दिनों से सर्राफा बाजार में जारी सोने-चांदी की कीमतों उछाल आज भी बना हुआ है. इसके चलते 22 कैरेट सोने की कीमतें 70,363 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव चढ़कर 76,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव आज 91,950 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.

MCX पर सोने-चांदी का भाव

वहीं आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीए्क्स) पर सोने और चांदी की कीमतों में काफी बदलाव नजर आ रहा है. यहां सोना 0.88 फीसदी यानी 60 रुपये के उछाल के साथ 76,679 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी का भाव यहां 0.41 फीसदी यानी 380 रुपये की गिरावट के साथ 92,068 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.

यूएस कॉमेक्स पर धातुओं के दाम

जबकि विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर आज सोना 0.02 फीसदी यानी 0.40 डॉलर के उछाल के साथ 2,660 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.39 प्रतिशत यानी 0.12 डॉलर टूटकर 31.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं.

देश के प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी की कीमत

दिल्ली में आज सोना (22 कैरेट) 70,134 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,510 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 91,690 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 70,253 तो 24 कैरेट वाला सोना 76,640 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी का भाव 91,850 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 70,171 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत कोलकाता में 91,690 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 70,464 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. तो वहीं चांदी की कीमत यहां 92,080 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story