Top Stories

Gold Rate today: सोने-चांदी में तेजी, जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड-सिल्वर

Special Coverage Desk Editor
2 Aug 2024 3:21 PM IST
Gold Rate today: सोने-चांदी में तेजी, जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड-सिल्वर
x
Gold Rate today: 23 जुलाई को बजट पेश होने के दौरान सोने के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन विगत दिवस बाजार ने एक बार फिर पलटी मारी. जिसके चलते 24 कैरेट के सोने के दाम एक बार फिर 75 हजार रुपए प्रति तौला पहुंच गए थे.

Gold Rate today: 23 जुलाई को बजट पेश होने के दौरान सोने के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन विगत दिवस बाजार ने एक बार फिर पलटी मारी. जिसके चलते 24 कैरेट के सोने के दाम एक बार फिर 75 हजार रुपए प्रति तौला पहुंच गए थे. आपको बता दें कि यहां हम 14 कैरेट के सोने की दामों की बात कर रहे हैं. सर्राफा बाजार के मुताबिक, 14 कैरेट के सोने की ज्वैलरी यहां सिर्फ 37000 रुपए प्रति दस ग्राम में बनाई जा रही है. 22 कैरेट के सोने के दाम भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) के मुताबिक शुक्रवार को 72000 रुपए प्रति तौला दिखाई दिये..

बिना सीजन बाजर गुलजार

आपको बता दें कि मेरठ सोने-चांदी का बड़ा कारोबार होता है. मेरठ के सर्राफा मार्केट में कुल 5000 से ज्यादा कारीगर सोने चांदी के जेवर बनाने के काम से जुड़े हैं. आपको बता दें दें कि कुछ लोग फिलहाल 14 और 18 कैरेट के सोने की ज्वैलरी बनवा रहे हैं. इस सोने की ज्वैलरी सस्ती पड़ती है. क्योंकि इस सोने में 40 प्रतिशत तक की मिलावट होती है. एक्सपर्ट तो यहां तक बता रहे हैं शादियों में ज्यादातर ज्वैलरी इसी सोने की बनाई जाती हैं. 14 कैरेट में 58.5 फीसदी ही सोना होता है. हालांकि इस बार सोने के रेट रिकॅार्ड गिरावट दर्ज की गई है.

यहां जानें कैरेट का खेल

24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी सोना

23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी सोना

22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी सोना

21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी सोना

18 कैरेट का सोना 75 फीसदी सोना

17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी सोना

14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी सोना

9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी सोना होता है

हालांकि आपको बता दें कि 9 कैरेट में कोई भी ज्वैलरी नहीं बनवाता है. कुछ ही लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. ऐसे परिवार शादी के मौके पर 9 कैरेट की ज्वैलरी बनवा लेते हैं. बुलियन मार्केट से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर ज्वैलरी 18 और 22 कैरेट के सोने से बनाई जाती है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story