Top Stories

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी आज हो गया महंगा, जानिए कितने रुपये बढ़े दाम

Shiv Kumar Mishra
11 April 2022 1:59 PM IST
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी आज हो गया महंगा, जानिए कितने रुपये बढ़े दाम
x

भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने-चांदी के दाम (Sona-Chandi Bhav) जारी कर दिए गए हैं. सोने-चांदी, दोनों के रेट्स आज बढ़ गए हैं. सोना जहां 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया है तो एक बार फिर से चांदी के रेट बढ़कर 67 हजार के पार पहुंच गए.

मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज महंगा होकर 52157 रुपये का हो गया है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम भी बढ़े हैं. इसकी कीमत आज 51948 रुपये हो गई है.

वहीं, 916 शुद्धता वाले सोने के दाम सोमवार को 47776 रुपये के हो गए हैं. उधर, 750 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत बढ़कर 39118 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है. वहीं, 585 शुद्धता का सोना महंगा होकर आज 30512 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 67063 रुपये में बिक रहा है.

कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?

सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 318 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 995 शुद्धता का सोना आज 317 रुपये महंगा हो गया. 916 शुद्धता के सोने के दाम 291 रुपये बढ़ गए हैं. 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत आज 239 रुपये बढ़ी है. 585 शुद्धता वाला सोना सोमवार को 186 रुपये महंगा हो गया है. उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 427 रुपये महंगी होकर 67 हजार रुपये के पार चली गई है.

Next Story