- Home
- /
- Top Stories
- /
- कानपुर में मालगाड़ी...
कानपुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी:24 वैगन डीरेल होने से 100 मीटर ट्रैक उखड़ा, इन 27 ट्रेनों का बदला रूट
के इटावा से कानपुर जा रही मालगाड़ी शुक्रवार सुबह 4 बजे पटरी से उतर गई। ये हादसा नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर हुआ है। यहां मालगाड़ी के 24 खाली वैगन पटरी से उतर गए। इससे करीब सौ मीटर तक ट्रैक उखड़ गया। कुछ वैगन आपस में भिड़ने के बाद उछलकर नई दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर आ गिरे और इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रुक गई। ऐसे में आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस कैसिंल कर दी गई, जबकि 27 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
वहीं, DRM मोहित चंद्र ने बताया, "मालगाड़ी के 24 वैगन पलट गए हैं। जिससे हमारे अप एंड डाउन रूट प्रभावित हैं। हमारी कोशिश है कि रात 12 बजे तक रूट क्लियर कर सकें। हादसे के कारणों की जांच हो रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।"
तालाब में जा गिरे 5 वैगन
कानपुर जा रही मालगाड़ी अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास अचानक पटरी से उतर गई। लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो मालगाड़ी के वैगन आपस में टकरा गए। इसमें 3 वैगन पास से गुजर रही दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन की पटरियों पर जा गिरे। वहीं, 5 वैगन दूसरी ओर तालाब में जा गिरे।
लोको पायलट व गार्ड ने दी हादसे की सूचना
हादसे में लोको पायलट व गार्ड सुरक्षित हैं। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। वहीं, GRP के साथ रेलवे स्टाफ और तकनीकी टीम रेलवे ट्रैक को ठीक करने में जुट गए।
फिरोजाबाद टूंडला स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे यात्री
हादसे के कारण फिरोजाबाद जिले के टूंडला स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। 7 घंटे से ज्यादा समय तक आवागमन सुचारु नहीं हो सका। सुबह से स्टेशन पर बैठे यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई कि कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कुछ के रूट में बदलाव कर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। वहीं ट्रेनों के रद्द होने और रूट के बदलाव से यात्रियों में मायूसी छा गई है।
27 गाड़ियों के रूट डायवर्ट, एक कैंसिल
भागलपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस(गाड़ी सं -04411) लखनऊ- मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।
मगध एक्सप्रेस (02871), कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते
सियालदा- नई दिल्ली एक्सप्रेस(02313), कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते
बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस(02581), कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते
हावड़ा- नई दिल्ली एक्सप्रेस(02301), कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते।
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस(02423), कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते।
रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस(02453), कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते
कोलकता-उदयपुर एक्सप्रेस(02315), कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-मथुरा- अछनेरा के रास्ते।
हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस(02583), प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते।
भुबनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस(02823), कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते।
आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस(02942), प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा के रास्ते।
सियालदह-बीकानेर(02287), कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते।
पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस(02815), कानपुर-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते।
अलीपुर द्वार-दिल्ली एक्सप्रेस(05483), लखनऊ-मुरादाबाद-दिल्ली के रास्ते।
हावड़ा-कालका(02311), लखनऊ-मुरादाबाद-दिल्ली के रास्ते।
चंडी गढ़-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस(04218), इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते।
दिल्ली-कामख्या एक्सप्रेस(05956), इटावा-ग्वालियर-झांसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते।
दिल्ली-कामख्या एक्सप्रेस(04038), इटावा-ग्वालियर-झांसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते।
नई दिल्ली-कानपुर एक्सप्रेस(02452), इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते।
दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस(03484), इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते।
आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस(02876), इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते चलेगी।
लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस(82501), मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते।
नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस(02436), गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-कानपुर के रास्ते।
नई दिल्ली- शताब्दी एक्सप्रेस(02004), गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते।
कानपुर- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस(2033), फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद- गाजियाबाद के रास्ते।
आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस(02816), गाजियाबाद-मुरादाबाद- लखनऊ- दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते।
दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस(05484), गाजियाबाद- मुरादाबाद- लखनऊ- दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते।
रद्द
आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस(2180/2179) कैंसिल
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे स्टेशन | फोन नंबर |
ALD(इलाहाबाद) | 0532-2224826, 2224827 |
CNB(कानपुर) | 0512- 2323015, 2323016, 2323018 |
KRJ (खुर्जा) | 05738- 253084, 05738- 253085 |
FTP(फतेहपुर) | 05180 - 222025, 05180 - 222026, 05180 - 222036 |
PHD (फफूंंद) | 8808031811 |
MZP(मुजफ्फरनगर) | 05422 - 220095, 05422 - 220096, 05422 - 220097 |
ETW(इटावा) | 8279796658 |