- Home
- /
- Top Stories
- /
- पत्नी नाराज होकर गई...
पत्नी नाराज होकर गई मायके, पति ने कर ली खुदकुशी
गोरखपुर : जिले के गुलरिहा इलाके के सेमरा नंबर एक सांईधाम कॉलोनी में पत्नी से विवाद के बाद बृहस्पतिवार को युवक ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पंखे के कुंडा से दुपट्टा के सहारे उसने फंदा लगाया था। बृहस्पतिवार सुबह घरवालों को उसके खुदकुशी की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सेमरा नंबर एक सांईधाम कॉलोनी निवासी राहुल चौहान (27) ने बृहस्पतिवार सुबह घर पर अकेला होने के कारण कमरे में पंखे से दुपट्टा के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली।
पिता लक्ष्मण ने बताया कि बुधवार की सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके कारण पत्नी पूजा नाराज होकर अपने मायके सिसवा महराजगंज चली गई। जिसके वजह से युवक ने पंखे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है।
मृतक दो भाईयों में बड़ा था। पिता ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व मां ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली थी। थाना प्रभारी गुलरिहा अमित कुमार दुबे ने बताया कि मौत के वजह की जांच की जा रही है।
सत्यपाल सिंह कौशिक Special Coverage News