- Home
- /
- Top Stories
- /
- Government Scheme:...
Government Scheme: लाड़ली बहना योजना हुई पुरानी, अब इस योजना के तहत मिलेंगे 12,000 रुपए
Government Scheme: केन्द्र के साथ अलग-अलग राज्य भी जरूरतमंद लोगों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाते रहते हैं. ताकि लोगों का जीवन खुशहाल हो सके. मध्यप्रदेश के लाडली बहना योजना काफी प्रचलित है. जिसके तहत प्रतिमाह 15 रुपए दिये जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है. झारखंड सरकार ने भी गरीब महिलाओं के लिए शानदार योजना शुरू की है. जिसका नाम है मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना (Mukhyamantri Maiya Samman Yojana) इस योजन के तहत प्रतिमाह सरकार जरूरतमंद महिलाओं को प्रतिमाह 12 हजार रुपए देगी. सरकार ने मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना की शुरूआत जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की है.
क्या है पात्रता
झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना गरीब महिलाओं का जीवन सुखद बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके साथ ही उनके पास बैंक की पासबुक होना भी जरूरी है. इसके अलावा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला राशन कार्ड भी होना आवश्यक है. आपको बता दें 3 अगस्त से मुख्यमंत्री सम्मान योजना के आवेदन फॅार्म आ गए हैं. आपको बता दें कि बता दें सरकार द्वारा इस योजना के तहत हर महीने खाते में 1000 रुपये भेजे जाएंगे. यानि सालाना लाभार्थी को 12 हजार रुपए की धनराशि सरकार की ओर से दी जाएगी.
आवेदन का तरीका
यदि आप झारखंड राज्य की मूल निवासी हैं तो साथ ही आपकी उम्र 21 से 50 साल के बीच है तो इस योजना का लाभ आप ले सकती हैं. इसके लिए महिलाओं का परिवार अंत्योदय परिवार की श्रेणी में होना चाहिए. महिलाएं आंगनवाड़ी में जाकर इस योजना के लिए फॉर्म ले सकती हैं और भरकर वहीं सबंधित दस्तावेजों के साथ जमा करवा सकती हैं. आपको बता दें कि आवेदन करते वक्त आपका कोई भी खर्च नहीं होगा. यह फॅार्म निशुल्क दिया जा रहा है.