Top Stories

देखें 35 जिलों की पूरी लिस्ट, जहां 90 हजार किसानों को पैसा देगी याेगी सरकार, जानें किसे मिलेगा इसका फायदा

सुजीत गुप्ता
27 Oct 2021 3:08 PM IST
देखें 35 जिलों की पूरी लिस्ट, जहां 90 हजार किसानों को पैसा देगी याेगी सरकार, जानें किसे मिलेगा इसका फायदा
x

योगी सरकार बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई के लिए 35 जिलों के 90950 किसानों को कृषि निवेश अनुदान के अंतर्गत राहत सहायता प्रदान करेगी। इसके लिए इन जिलों को 30,54,16,203 रुपये आवंटित कर दिया है। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।

अपर मुख्य सचिव राजस्व ने कहा है कि वर्ष 2021-22 में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों से प्रभावित होने वाले किसानों को कृषि निवेश अनुदान के अंतर्गत राहत सहायता प्रदान किया जाएगा। राह आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर मंगलवार तक यानी 26 अक्तूबर 2021 तक 4,77,581 प्रभावित किसानों का डाटा फीड किया गया। इसके आधार पर 15928.95496 लाख रुपये किसानों को राहत राशि देने की मांग की गई है।

राजस्व विभाग ने प्रदेश के 35 जिलों के 90950 किसानों को कृषि निवेश अनुदान देने के लिए 305416203 रुपये आवंटित कर दिया है। इस पैसे से प्रभावित किसानों को राहत राशि बांटी जाएगी। अपर मुख्य सचिव राजस्व ने अंबेडकरनगर, अलीगढ़, आजमगढ़, कानपुर देहात, कानपुर शहर, कुशीनगर, खीरी, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, चंदौली, चित्रकूट, जालौन, झांसी, देवरिया, पीलीभीत, बलरामपुर, बलिया, बस्ती, बहराइच, बाराबंकी, बिजनौर, मऊ, महराजगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, ललितपुर, वाराणसी, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सुल्तानपुर व हमीरपुर के डीएम को इस संबंध में निर्देश भेज दिया है।



Next Story