
- Home
- /
- Top Stories
- /
- Gujarat: सूरत में गणेश...
Gujarat: सूरत में गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां; आरोपी गिरफ्तार

देशभर में गणेश उत्सव की धूम है. इस बीच गुजरात के सूरत में गणेशोत्सव के दौरान पथराव हो गया. रविवार देर रात पथराव होने से नाराज लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. पुलिस ने छह आसामिजक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया. प्रदेश के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि सामाजिक सौहार्द जिन्होंने बिगाड़ी है, उनकी पहचान की जा रही है. पथराव करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
गृहमंत्री ने दी चेतावनी
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार सुबह घटना पर कहा कि शहर के सैयदपुरा इलाके में छह लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया. सभी की पहचान के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूरत पुलिस ने घटना को बढ़ावा देने में शामिल 27 और लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना की जांच हो रही है. संवेदनशाील इलाकों में पुलिस बल तैनात है. प्रदेश में शांति भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने कहा- बच्चे कर रहे थे पत्थरबाजी
पुलिस का कहना है कि गणेश पंडाल पर पथराव के बाद सैयदपुरा इलाके में झड़प हुई. सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने ने बताया कि बच्चों ने गणेश पंडाल पर पत्थर फेंके थे. जिससे वहां झड़प हुई. मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया. उन्होंने वहां से बच्चों को भगाया और एहतियात के दौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कि गया.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर भांजी लाठियां
पुलिस ने आक्रोशित लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया. घटनास्थल के चारों ओर 1000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
