Top Stories

संदिग्ध दशा में युवक की मिली फांसी से लटकते हुए लाश

संदिग्ध दशा में युवक की मिली फांसी से लटकते हुए लाश
x

चायल कौशाम्बी पिपरी थाना क्षेत्र के गिरिया खालसा निवासी धीरेंद्र पुत्र कुल्लू कहार की आज सुबह गांव के लोगो ने देखा की उसकी लाश फंदे से लटकती मिली। जानकारी के मुताबिक उसके घर से कुछ दूरी पर एक खडहर नुमा मकान में प्लास्टिक की रस्सी से उसका शव लटकते ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने बताया कि तहसील के पास बाइक गैराज का दुकान चलाता था। दुकान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से वित्तपोषित है। मृतक ने एक लाख का लोन ले रखा था। घर वालों ने बताया कि देर शाम तक कोई बात नही लेकिन सुबह सौच को गया और ग्रामीणों ने देखा तो उसकी मृत शव फंदे से लटकता हुआ पाया। ग्रामीणों में सुगबुगाहट है की कर्ज से तंग हो कर ये आत्मघाती कदम उठाया। चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा पुलिस जांच में जुटी है।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story