Top Stories

हापुड़ में किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या

हापुड़ में किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या
x

प्रतीकात्मक फोटो

हापुड़ में धौलाना के कमरुद्दीन नगर में में बुधवार देर रात किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस दौरान व्यापारी के पुत्र को भी गोली लगी, उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुटी है।

कपूरपुर निवासी नेत्रपाल (50) समाना गांव में किराना की दुकान करते हैं। देर रात वह बाइक पर सवार होकर अपने बेटे सोनू के साथ घर लौट रहे थे, जैसे ही वह कमरुद्दीन नगर के पास पहुंचे तो दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों पहुंचे। जब तक पिता-पुत्र कुछ समझ पाते। उससे पहले ही बदमाशों ने नेत्रपाल सिंह के सिर में गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने व्यापारी के पुत्र सोनू को भी गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुटी है।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story