- Home
- /
- Top Stories
- /
- पूजा के दौरान करंट...
भेलसर(अयोध्या)थाना मवई के लोहटी सरैय्या गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।मौत तब हुई जब वह पूजा कर रहे थे।
मृतक के पिता श्रीनिवास मिश्रा ने बताया कि काफी दिन से कथा सुनने की योजना बना रहे थे उसके पुत्र हरीओम।कौन जानता था कि रात में जिसके यहां खुशी का माहौल होगा।अगली सुबह उसके लिए मनहूस साबित होगी।मृतक हरीओम मिश्रा के पिता श्रीनिवास ने रोते बिलखते हुए बताया कि कथा चल रही थी माइक पकड़ते ही करंट लगा और हरीओम हम सबको छोड़ कर चले गए।
परिवार के इकलौते वारिस हरीओम की मौत के बाद घर का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया है।करीब पांच महीने पहले हरीओम की शादी हुई थी।सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने सुबह ही मृतक के घर पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढ़स बधाया।परिवार को रोता बिलखता देखा विधायक यादव भी नही रोक पाए अपने आंसू।मृतक के पिता को किसी तरह धैर्य दिलाए।अचानक हुई इस मुंत से पूरा क्षेत्र गमगीन माहौल में डूबा रहा।