Top Stories

Haryana Election: हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 22.70 फीसदी मतदान, यहां पड़े सबसे ज्यादा वोट

Special Coverage Desk Editor
5 Oct 2024 3:42 PM IST
Haryana Election: हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 22.70 फीसदी मतदान, यहां पड़े सबसे ज्यादा वोट
x
Haryana Elections 2024 Voting: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज मतदान हो रहा है. भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार 89 सीटों पर आमने-सामने हैं. इसके अलावा JJP 78 सीटों पर चुनावी मैदान में है.

Haryana Polls 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) के लिए आज वोटिंग हो रही है. इसकी मतगणना 8 अक्टबूर को होने वाली है. सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने 90 में से 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के भी 89 सीटों पर उम्मीदवार खड़े हैं. अन्य पार्टियों की बात की जाए तो CPIM की ओर से एक उम्मीदवार मैदान में है. JJP (आजाद समाज पार्टी गठबंधन) 78 सीटों पर चुनाव में उतरी है. इन सीटों में JJP ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं 12 सीटें ASP को दी हैं. ILND 51 सीटों पर चुनावी मैदान में है. वहीं उसकी सहयोगी BSP को 35 सीटें मिली हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर खड़ी हुई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1031 कैंडिडेट चुनावी मैदान में खड़े हुए हैं. इनमें से 101 महिलाएं भी हैं.

20 हजार के अधिक बूथ बनाए

हरियाणा में 20,354,350 मतदाता है. इनमें से 10,775,957 पुरुष मतदाता है. वहीं 9,577,926 महिला वोटर हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 467 है. मतदान के लिए प्रदेश में 20 हजार से अधिक बूथ तैयार किए गए हैं. मतदान के वक्त वोटर अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा पाएंगे.

पिछले चुनाव के परिणाम

विधानसभा चुनाव 2019 में BJP ने 40 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. इस चुनाव में पार्टी का वोट शेयर 36.49 प्रतिशत के आसपास रहा. वहीं कांग्रेस ने 31 सीटें पर जीत हासिल की थी. उसका वोट शेयर 28.08 प्रतिशत रहा. JJP ने 10 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. उसके वोट शेयर 14.80 प्रतिशत तक रहा. INLD को मात्र एक सीट मिली. उसका वोट शेयर 2.44 प्रतिशत तक रहा. HLP यानी हरियाणा लोकहित दल को भी एक सीट हासिल हुई. उसका वोट शेयर 0.66 प्रतिशत तक था. AAP एक भी सीट को नहीं जीत पाई. निर्दलीय के हिस्से में सात सीटें आई थीं.

पिछले चुनाव के परिणाम

विधानसभा चुनाव 2019 में BJP ने 40 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. इस चुनाव में पार्टी का वोट शेयर 36.49 प्रतिशत के आसपास रहा. वहीं कांग्रेस ने 31 सीटें पर जीत हासिल की थी। उसका वोट शेयर 28.08 प्रतिशत रहा. JJP ने 10 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. उसके वोट शेयर 14.80 प्रतिशत तक रहा. INLD को मात्र एक सीट मिली. उसका वोट शेयर 2.44 प्रतिशत तक रहा. HLP यानी हरियाणा लोकहित दल को भी एक सीट हासिल हुई. उसका वोट शेयर 0.66 प्रतिशत तक था। AAP एक भी सीट को नहीं जीत पाई. निर्दलीय के हिस्से में सात सीटें आई थीं.

विधानसभा 2024 का चुनावी परिणाम

विधानसभा चुनाव 2014 में BJP को 47 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. उस समय भाजपा का वोट शेयर 33.2 प्रतिशत रहा. कांग्रेस के हाथ में 15 सीटें आईं. उसका वोट शेयर 20.6 प्रतिशत रहा. INLD को 19 सीटें हासिल हुई थीं. उसका वोट शेयर 24.01 प्रतिशत रहा. निर्दलीय के हिस्से में 5 सीटें आईं. यहां पर वोट शेयर 10.06 प्रतिशत रहा. BSP को एक सीट मिली. वोट शेयर 4.4 प्रतिशत था. इस चुनाव में SAD यानी शिरोमणि अकाली दल को भी एक सीट हासिल हुई थी. उसका वोट शेयर 0.6 प्रतिशत था.

विनेश फोगाट की सीट पर हंगामा, बूथ कैप्चरिंग का आरोप

हरियाणा में विनेश फोगाट कांग्रेस से जुलाना सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. यहां पर उन्होंने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. इस पर हंगामा खड़ा हो गया है. यहां पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले का संज्ञान लिया है.

हरियाणा में इनेलो सरकार बनाएगी: चौटाला

सिरसा में हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का कहना है कि हरियाणा में इनेलो सरकार बनाएगी और आदित्य चौटाला (डबवाली निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार) अच्छे अंतर से यहां से जीतेंगे.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story