- Home
- /
- Top Stories
- /
- UAE से वापस भारत आए...
UAE से वापस भारत आए युवक के पास मिला 38 का सोना, एयरपोर्ट पर कुछ ऐसे पकड़ा गया युवक
UAE से वापस भारत आए युवक के पास मिला 38 का सोना।
UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाले यात्री को पकड़ा गया है। शनिवार देर रात यूएई के शारजाह से पहुंचे एक यात्री को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया। जांच के दौरान यात्री के पास से 633 ग्राम सोना बरामद किया गया। कस्टम के अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान एआई 184 से रात 8 बजे पहुंचे यात्रियों की कस्टम अधिकारियों ने जांच के दौरान चौबेपुर के रहने वाले संदीप नाम के यात्री पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल यात्री को कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ की।
यात्री के पास से 633 ग्राम मिला सोना
इसके साथ ही अधिकारियों ने यात्री को जमकर खिलाया-पिलाया। जब यात्री शौच के लिए बाथरूम गया तो उसके मलाशय में सोना होने की पुष्टि हुई। कैपशूल के रूप में यात्री शारजाह से सोना को लेकर आया था। सोने की जांच वैल्युवर के द्वारा की गई। यात्री के पास 633 ग्राम का सोना बरामद किया गया। इस सोने का मूल्य 38 लाख रुपए बताया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया की यात्री के पास से बरामद सोना को जब्त कर लिया गया है। 50 लाख से कम मूल्य का सोना होने के कारण कागजी कार्रवाई करते हुए यात्री को छोड़ दिया गया है।
नौकरी के लिए गया था यात्री
आपको बता दें कि यात्री जुलाई महीने में टूरिस्ट वीजा पर नौकरी करने गया था। वीजा समाप्त हो जाने और नौकरी नहीं मिलने पर निराश हो गया। वापस भारत आने को तैयार हो गया। जिन लोगो से उसने वहां पर मदद मांगी थी उन्हीं लोगों ने वापस भारत आने के टिकट का इंतजाम किया। साथ ही अपना सामान भारत पहुंचाने की बात कही। उन लोगों ने ही उसे सोना दिया था और कहा कि पकड़े नहीं जाओगे इसे रख लो। लेकिन एयरपोर्ट में चेकिंग के यात्री के पास से सोना जब्त कर लिया गया है।
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।