लाइफ स्टाइल

Honey Singh Divorce: रैपर हनी सिंह का पत्नी Shalini Talwar से हुआ तलाक, एलिमनी में ली इतनी बड़ी रकम!

Special Coverage Desk Editor
9 Sept 2022 10:55 PM IST
Honey Singh Divorce: रैपर हनी सिंह का पत्नी Shalini Talwar से हुआ तलाक, एलिमनी में ली इतनी बड़ी रकम!
x
Honey Singh Divorce: मशहूर सिंगर हनी सिंह का पत्नी शालिनी तलवार से तलाक हो गया है.

Honey Singh Divorce: मशहूर सिंगर हनी सिंह का पत्नी शालिनी तलवार से तलाक हो गया है. जानकारी के मुताबिक, शालिनी ने पिछले साल दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हनी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर की शिकायत भी दर्ज कराई थी. मीडिया में आई रिपोर्ट्स की मानें तो शालिनी ने हनी से एलिमनी के रूप में 10 करोड़ रुपए लिए हुए हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story