Top Stories

खखरेरू में लगाया गया विशाल नेत्र परीक्षण कैंप

खखरेरू में लगाया गया विशाल नेत्र परीक्षण कैंप
x

फतेहपुर । खखरेरू कस्बे में पंडित जवाहरलाल इंटर कॉलेज के बगल में कासिम उर्फ दरोगा के निवास पर श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट चित्रकूट से आए डॉक्टरों ने कैंप लगाकर खखरेरू क्षेत्र के दूरदराज के विभिन्न गांवों से आए हुए लोगों के नेत्रों का विधिवत परीक्षण किया। कुछ लोगों को चश्मा व आई ड्रॉप इत्यादि निशुल्क वितरित किए तथा विभिन्न नेत्र रोगियों को इलाज/ ऑपरेशन के लिए नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के लिए रिफर किया।

कैंप में डॉक्टरों ने लोगों को बताया कि आप लोगों को यहीं से ट्रस्ट की गाड़ी नि:शुल्क रूप से ले जाएगी इच्छुक लोग अपने साथ आधार कार्ड व घर के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर अवश्य ले चलेंगे। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को पेड रूप में ऑपरेशन करवाना है या लेंस डलवाना है वे अपना आयुष्मान कार्ड लेकर चलेंगे। नि:शुल्क रूप से ऑपरेशन कराने वालों को फॉलोअप के दौरान अगली 28 तारीख को यहां चश्मा वितरित किया जाएगा व चेकअप किया जाएगा। इस नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन प्रत्येक महीने की 28 तारीख को उक्त स्थल पर कसीम उर्फ दरोगा भाई व बजरंग बहादुर पटेल के संरक्षण में किया जाता है।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story