- Home
- /
- Top Stories
- /
- पति ने की पत्नी की गला...
पति ने की पत्नी की गला रेत कर हत्या, महिला के भाई ने दी तहरीर
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी। पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमृता गांव के रहने वाले ज्ञानेंद्र कुमार ने लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण अपनी पत्नी लीलावती की हत्या कर दी। दोनों के बीच चल रहे घरेलू कलह को शांत करने के लिए मृत महिला के जीजा ने रविवार को घर जाकर दोनों को समझाया था, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों के बीच घरेलू कलह शांत नहीं हुई।
महिला के भाई पवन की तहरीर पर आरोपी जीजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। महिला के भाई पवन ने बताया कि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसकी बहन की शादी आरोपी ज्ञानेंद्र के साथ 14 साल पहले हुई थी। महिला की दो लड़कियां और एक 1 लड़का है। आरोपी पति मौके से फरार है।