- Home
- /
- Top Stories
- /
- दिनदहाड़े बीच सड़क पर...
दिनदहाड़े बीच सड़क पर पति ने पत्नी की चाकुओं से गोदकर की हत्या
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाना इलाके में घरेलू कलह में पति ने पत्नी की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। आरोपी पति समेत सास व ससुर फरार हैं। जबकि आरोपी के भाई को हिरासत में ले लिया गया है।
आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद से ही पति विकास सक्सेना, जेठ आकाश, देवर कमांडो उर्फ शिवम और सास सरोज निशी को दहेज के लिए परेशान करते थे। अक्सर निशी को पीटा जाता था। निशी ने जब बेटी को जन्म दिया, तो मारपीट और बढ़ गई। इससे परेशान होकर वह बेटी के साथ मायके में रहने लगी।
गुरुवार दोपहर निशी बेटी के लिए दूध खरीदने गई थी। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे पति विकास और देवर कमांडो ने उसको घेर लिया। निशी के साथ गाली-गलौज करके जमकर मारपीट की। इसके बाद विकास ने चाकू से निशी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और देवर ने भी ब्लेड से उस पर वार करना शुरू कर दिया।
सरेआम हमला होते देख आस-पास के लोग दौड़े, तो आरोपी निशी को नाले में धक्का देकर भाग गए। घटना की जानकारी पर निशी के परिजन पहुंचे और गंभीर हालत में पहले प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। वहां उसकी हालत देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने निशी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को इस हत्याकांड का एक घंटे बाद पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी राविंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे। बानखाना चाहबाई की रहने वाली 20 साल की निशी कश्यप ने एक साल पहले पड़ोस में रहने वाले विकास सक्सेना से लव मैरिज की थी।