पत्नी की हत्या कर शव के पास बैठकर ये काम कर रहा था पति, देखकर शर्म से बेटे और मां ने बंद कर ली अपनी आंखें
Drunk husband kills wife: प्रदेश के पानीपत से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक हत्यारा पति ने अपनी ही पत्नी की गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद शव के पास बैठकर सलाद काटा और शराब पिया। जिसके बाद आरोपी पति घर पर ही घुमता रहा। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना पानीपत जिले के धनसौली गांव का है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति शराब का आदी था। वो दिन रात शराब के नशे में धुत रहता था। उसकी पत्नी रोज उसे शराब पीने से रोकती थी। वो सुबह से ही शराब पी रहा था नशे के धुत में वो रात को घर पहुंचा और उसकी पत्नी घर के आंगन में ही सो रही थी। आरोप है कि पति ने रात को दो बजे नशे धुत में अपनी पत्नी का कस्सी से उसकी गर्दन को काट दिया। हत्या करने के बाद आरोपी शव के पास ही बैठकर सलाद काटा और शराब पीने लगा।
फिर कमरे में आकर अपनी मां एवं बेटे को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने कहा कि पत्नी की शव को यमुना में फेंक दो। ये बात सुनकर मां और बेटे की होश उड़ गए। काफी सोर मचाने के बाद घर में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद उसके बेटे ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी के दो बेटियों और एक बेटे है। बेटियों की शादी हो चुकी है। बेटा प्रिंस कक्षा 12वीं का छात्र है। सनौली खुर्द थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जिस हथियार से हत्या की गई है। उसको बरामद किया जाएगा। आरोपी का पत्नी के साथ शराब को लेकर झगड़ा हुआ था।