- Home
- /
- Top Stories
- /
- कलेक्ट्रेट ऑफिस में...
Top Stories
कलेक्ट्रेट ऑफिस में IAS नम्रता और IPS निखिल ने रचाई शालीनता से शादी, की मिशाल कायम
Shiv Kumar Mishra
18 Sept 2021 8:53 AM IST
x
महासमुंद। ज़िला कलेक्ट्रेट आज एक अनूठे विवाह का साक्षी बना है। कलेक्ट्रेट कक्ष में कोर्ट मैरिज के ज़रिए 2019 बैच की आईएएस नम्रता जैन और 2019 बैच के आईपीएस निखिल एक दूसरे के हो गए। निखिल और नम्रता के विवाह में कलेक्टर डोमन सिंह, कप्तान दिव्यांग पटेल सीईओ ज़िला पंचायत समेत सभी ज़िलाधिकारी मौजुद थे।
विदित हो नम्रता जैन छत्तीसगढ की बिटिया हैं, वे मूलतः दंतेवाड़ा ज़िले के गीदम की रहने वाली हैं।सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली नम्रता जैन की यूपीएससी में सफलता ने बस्तर को गर्व से भर दिया था
Next Story