Top Stories

IAS Niyaz Khan पर विवादित ट्वीट को लेकर गिर सकती है गाज!

Shiv Kumar Mishra
20 March 2022 1:13 PM IST
IAS Niyaz Khan पर विवादित ट्वीट को लेकर गिर सकती है गाज!
x
एमपी सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने दिया संकेत

शिवराज सिंह चौहान सरकार के विश्वसनीय मंत्री विश्वास सारंग ने संकेत दिया है कि IAS Niyaz Khan पर विवादित ट्वीट को लेकर जल्दी ही गाज गिर सकती है।

भोपाल के नरेला क्षेत्र के विधायक विश्वास सारंग का मानना है कि विवादित ट्वीट कर के IAS नियाज खान अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं।जिस पद पर वे हैं,उसकी अपनी आचार संहिता है। वे फिरकापरस्ती और अराजकता फैला कर लाइम लाइट में आना चाहते हैं जो उनके सर्विस रूल के खिलाफ है।

न्होंने इस मामले पर गंभीर रुख अपनाते हुए कहा कि मैं आज ही प्रदेश के कार्मिक विभाग को पत्र लिख रहा हूँ कि उनके खिलाफ यथोचित कार्यवाही की जाए।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही हुज़ूर क्षेत्र से भाजपा के तेजतर्रार विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी IAS Niyaz Khan को उनकी टिप्पणी पर आड़े हाथ लेते हुए उन्हें चुनौती दी थी कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहते हुए सिर्फ़ एक वर्ग के प्रति आपकी चिंता व्यक्त करना कहीं न कहीं संघ लोक सेवा आयोग के आचरण नियमो के विपरीत है फिर भी आपको किसी वर्ग का रहनुमा बनने का शौक़ है तो #IAS की नौकरी छोड़ कर मैदान में आइए।

साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं मध्यप्रदेश सरकार से भी आग्रह करता हूँ की इनके कथन पर स्पष्टीकरण लिया जाए और पूछा जाए की देश में ऐसा कौन सा प्रांत है जहाँ मुसलमानो को मारा जा रहा है।

दूसरी तरफ विवादित ट्वीट के लिए चर्चित IAS Niyaz Khan लगातार ट्वीट पर ट्वीट किए जा रहे हैं। रविवार को सुबह 9.24 पर ट्वीट करके नियाज उनके ख़िलाफ़ की जा रही टिप्पणियों के लिए इस देश की शिक्षा व्यवस्था को ज़िम्मेदार ठहराने की कोशिश करते हुए देखे जा सकते हैं।

IAS नियाज़ खान ने आज ट्वीट कर लिखा- अगर आप सच बोलते हैं तो कट्टरपंथी आप पर हमला करना शुरू कर देते हैं… सोशल मीडिया मेरे खिलाफ गालियों से भरा हुआ है… ऐसे नफरत करने वालों की भाषा उनकी निम्न गुणवत्ता वाली शिक्षा को ही दर्शाएगी।…शिक्षित लोग सभ्य भाषा का बड़े तरीके से उपयोग करते हैं… लेकिन आधुनिक शिक्षा सभ्य नागरिक बनाने में विफल रही &

Next Story