- Home
- /
- Top Stories
- /
- दिवाली के दिन दिल्ली...
दिवाली के दिन दिल्ली में घूमने का बना रहे प्लान, तो जान लें मेट्रो की नई टाइमिंग
दिल्ली मेट्रो राजधानी की जीवन दायनी मानी जाती है. दिल्ली मेट्रो से प्रतिदिन लाखो लोग सफर करते है. त्योहारों के अवसर पर इसपर लोगों की संख्या काफी बढ़ जाती है. आने वाले सोमवार को दीवाली का पर्व है ऐसे मे माना जा रहा है कि लोगो की भीड़ और बढ जाएगी. दरअसल लोग अपने दोस्त रिश्तेदारों से मिलने जाते है. एक दूसरे को बधाईयां देने जाते है.
ऐसे में दिल्ली मेट्रो से काफी सहूलियत देखने को मिलती है. दिल्ली मेट्रो न सिर्फ दिल्ली बल्कि आस पास के एनसीआर क्षेत्र के लोगो को भी काफी सहूलियत देखने को मिलती है. एनसीआर से दिल्ली के तमाम हिस्सों में लोग प्रतिदिन आते जाते है.
सोमवार को दिवाली है ऐसे में दिल्ली मेट्रों के समय सारिणी में बदलाव किया गया है. ऐसे में यदि आप घर से बाहर जाना चाहते है तो विशेष दिन के टाइम टेबल देख कर ही घर से निकले. नए टाइम टेबल को लेकर दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. परिवर्तित समय के अनुसार दिवाली के खास दिन दिल्ली की आखिरी मेट्रो रात 10 बजे तक ही मिलेगी.
अन्य समय में रात 11 बजे तक टर्मिनल स्टेशन से चलती है. लेकिन दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन रात 10 बजे टर्मिनल से चलेगी. टर्मिनल का मतलब होता है कि जहां से आखिरी स्टाप होते है जहां से आखिरी मेट्रो फिर वापस न आए. ऐसे में यदि आप बाहर जाने का मन बना रहे हैं तो मेट्रो के नए समय सारिणी का खासा ध्यान रखें. आपको बता दें कि आम दिनों में दिल्ली मेट्रो सुबह 5.30 से रात 11 बजे तक चलती है. वही दिवाली के अवसर पर मेट्रो के समय सारिणी मे परिवर्तन किया गया है.