- Home
- /
- Top Stories
- /
- हरियाणा में निर्दलीय...
हरियाणा में निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर इनकम टैक्स की रेड
हरियाणा में आज निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. बलराज कुंडू ने अभी जल्द ही किसान आंदोलन पर हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.
विधायक बलराज कुंडू के घर इनकम टेक्स के रेड से हरियाणा में किसानों में नाराजगी बढ़ गई है. फिलहाल इनकम टेक्स के अधिकारी उनके आवास पर है. उनके आवास की जाँच कर रहे है.
बलराज कुंडू हरियाणा के महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं. गुरुग्राम और दिल्ली के दफ्तर में IT टीमें पहुँच चुकी है. उनके सभी ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग का छपा पड़ा है. रोहतक के सेक्टर 14 स्थित घर पर भी रेड पड़ी है. बलराज कुंडू किसानों आंदोलन का समर्थन भी करते रहे है.
बलराज कुंडू ने सरकार से समर्थन वापस लिया है
किसान आन्दोलन समर्थन करने के चलते उन्होंने खट्टर सरकार से अपना समर्थन भी वापस ले लिया है. चूँकि किसान आंदोलन को लेकर अब हरियाणा सरकार पर संकट के बदल मंडरा रहे है. ऐसे में यह कार्यवाही को उसी से जोड़कर माना जा रहा है.