Top Stories

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट की प्लेइंग-11 में क्यों नहीं हैं शुभमन गिल? खुद BCCI ने बताई वजह

Special Coverage Desk Editor
22 Nov 2024 6:05 PM IST
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट की प्लेइंग-11 में क्यों नहीं हैं शुभमन गिल? खुद BCCI ने बताई वजह
x
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना है. इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाने वाला है, जहां टॉस जीतकर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी का फैसला किया है. लेकिन, जब प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल का नाम नहीं दिखा, तो हर कोई हैरान रह गया. हालांकि, बीसीसीआई ने अब खुद पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि आखिर गिल प्लेइंग-इलेवन का हिस्सा क्यों नहीं हैं.

शुभमन गिल क्यों नहीं खेल रहे पर्थ टेस्ट?

भारतीय क्रिकेट टीम को पर्थ टेस्ट शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. हर कोई इसे देखकर चौक गया, क्योंकि वह नंबर-3 पर टीम इंडिया के लिए अहम पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि वह इंजरी की वजह से प्लेइंग-11 से बाहर हैं.

BCCI ने ट्वीट में लिखा- अपडेट: शुभमन गिल को WACA में मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन बाएं अंगूठे में चोट लग गई. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया. BCCI की मेडिकल टीम रोजाना उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है.

2 युवाओं को मिला डेब्यू का मौका

पर्थ टेस्ट मैच में भारत की ओर से 2 युवाओं को डेब्यू करने का मौका मिला है. नितीश रेड्डी और हर्षित राणा को विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के हाथों टेस्ट कैप सौंपी गई है. वहीं, नंबर-3 पर शुभमन गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला है.

ऐसी है भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (कप्तान), मोहम्मद सिराज

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story