- Home
- /
- Top Stories
- /
- IND vs SA 1st Test:...
IND vs SA 1st Test: कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच, लाइव टेलिकास्ट
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी ताकि वो साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने की तरफ कदम बढ़ा सके। भारत ने साथ अफ्रीका में आज तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। वहीं, साउथ अफ्रीका सेंचुरियन में अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी। आइए जानते हैं कि भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे देख पांएगे-
कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1:00 बजे होगा।
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।