Top Stories

India Nepal Maitree Train : 8 साल बाद जयनगर-जनकपुर के बीच ट्रेन सेवा की शुरूआत आज से, INDIA और NEPAL के पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

Shiv Kumar Mishra
2 April 2022 9:28 AM IST
India Nepal Maitree Train : 8 साल बाद जयनगर-जनकपुर के बीच ट्रेन सेवा की शुरूआत आज से, INDIA और NEPAL के पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
x
INDIA और NEPAL के पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

India Nepal Maitree Train: 8 साल बाद भारत के जयनगर और नेपाल के जनकपुर के बीच ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो रही है।India Nepal Maitree Train को आज दोनो देश के पीएम नरेन्द्र मोदी और शेर बहादुर देउबा दिल्ली से ही संयुक्त रूप से इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा दिल्ली पहुंच चुके हैं। मुख्य उद्घाटन समारोह जयनगर में होगा। इस ट्रेन सेवा से दोनों देशों के यात्रियों को लाभ होगा। ट्रेन पर नेपाल रेलवे का नियंत्रण होगा।

खास बात यह है कि ट्रेन में भारत व नेपाल को छोड़ किसी अन्‍य देश के नागरिक सफर नहीं कर सकेंगे। ट्रेन अभी जयनगर से कुर्था के बीच चलेगी।बाद में इसे वर्दीवास तक बढ़ाया जाना है।रामनवमी से पहले ट्रेन की शउरूआत मां सीता के जनकपुर धाम जाने वाले भारतीयों के लिए बड़ा तोहफा की तरह है.ट्रेन की शुरू होने की सूचना भर से इस इलाके के लोग काफी खुशी है.

बता दें कि भारत के जयनगर से नेपाल के जनकपुर तक साल 2014 तक नेपाली ट्रेनों का परिचालन हुआ था। भारत सरकार ने वर्ष 2010 में मैत्री योजना के तहत जयनगर से नेपाल के वर्दीवास तक 69.5 किलोमीटर की दूरी में नैरो गेज ट्रैक को मीटर गेज में बदलने व नई रेल लाइन बिछाने के लिए 548 करोड़ रुपये स्वीकृत किए।तत्काल जयनगर से कुर्था की 34.5 किलोमीटर रेल सेवा आज से शुरू हो रही है और भविष्य मे इसे के लिए गत बीते जुलाई 2021 में स्पीड ट्रायल किया गया था। अब इस रेलखंड पर परिचालन शुरू होने जा रहा है।

सबसे अच्छी बात है कि इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को अपने साथ पासपोर्ट रखना अनिवार्य नहीं है, फोटोयुक्‍त वैध पहचान पत्र के साथ ही इस ट्रेन सेवा का आनंद ले सकतें हैं।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story