
अग्निवीर भर्ती के लिए भारतीय सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन, जुलाई से शुरू हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्लीः देश में सेना भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ स्किम (Agnipath) के विरोध में काफी विरोध और बवाल हो रहा है. लेकिन केंद्र ने साफ़ कर दिया है कि ये योजना वापस नहीं ली जाएगी और जल्द इसकी प्रक्रिया भी शुरू होगी. भारी विरोध प्रदर्शन के बीच भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है. बताया गया है की इसका रजिस्ट्रेशन (Registration) जुलाई महीने में शुरू होगा.
नोटिफिकेशन किया गया जारी
बता दें कि भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि रजिस्ट्रेशन जुलाई में शुरू हो जाएगा. नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 8वीं और 10वीं पास युवा भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं. ही भर्ती अग्निवीरों को एक साल में कुल 30 छुट्टियां मिलेंगी.
नहीं होगी पेंशन या कैंटीन की सुविधा
साथ ही ये भी जानकारी दी गई है कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा. भर्ती हुए नौजवानों को कोई पेंशन या ग्रेजुएटी नहीं मिलेगी. साथ ही मौजूदा समय के सैनिकों को मिलने वाली कैंटीन की सुविधा भी अग्नीवीरों को नहीं मिलेगी. 4 साल की सेवा पूरे होने पर बैच के 25% अग्नीवीरों को भारतीय सेना में भर्ती कर लिया जाएगा. जो 25 साल और नौकरी कर सकेंगे.
इतनी होगी अग्निवीरों की सैलरी
- पहले साल- 30 हजार रुपये महीने
- दूसरे साल- 33 हजार रुपये महीना
- तीसरे साल- 36,500 रुपये महीना
- चौथे साल- 40 हजार रुपये महीना
