राष्ट्रीय

Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम की आग से रूकी लोगों की रफ्तार, रेलवे ने रद्द की 529 ट्रेन

Desk Editor Special Coverage
20 Jun 2022 2:16 PM IST
Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम की आग से रूकी लोगों की रफ्तार, रेलवे ने रद्द की 529 ट्रेन
x
देशभर में अग्निपथ स्कीम से भड़की आग ने ट्रेन की रफ्तार को रोक दी है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन से लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद के रेलवे ने 529 रद्द कर दी है.

नई दिल्ली. देशभर में अग्निपथ स्कीम से भड़की आग ने ट्रेन की रफ्तार को रोक दी है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन से लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद के रेलवे ने 529 रद्द कर दी है. प्रदर्शन और हिंसक घटनाओं के मद्देनजर रेलवे ने नई दिल्ली समेत कई जगहों पर आरपीएफ कमांडों की तैनाती कर दी है.

उपद्रवी रेलवे को बना रहे निशाना

बिहार समेत कई हिस्सों में अग्निथ स्कीम के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के दौरान उग्र युवाओं ने रेलवे, बस स्टैंड सहित कई सरकारी संपत्तियों का निशाना बनाया है. कई रेलवे स्टेशनों पर खड़ी ट्रेन को उपद्रवियों ने आग लगा दी थी. बिहार में तो प्रदर्शन कर रह युवाओं ने तीन जिलों में भाजपा कार्यालय में आग लगा दी थी.

कुल 529 ट्रेनों की रुक गई रफ्तार

विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग जोन की कुल 529 ट्रेन को रद्द करने का फैसला किया है. ट्रेन के रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री तो ट्रेन के इंतजार के रेलवे स्टेशनों पर डेरा डाले हुए हैं.

आज भारत बंद का ऐलान

वहीं सेना में शार्ट टर्म की भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम के खिलाफ में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. आज यानी 20 जून को कुछ संगठनों ने अग्निपथ के विरोध में भारत बंद बुलाया है जिसको लेकर GRP और RPF को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story