राष्ट्रीय

Indian Railways: अब झटपट बुक होगी ऑनलाइन टिकट, कैंसल करने पर मिलेगा इंस्टैंट रिफंड, जानें क्या है नई सुविधा

Desk Editor Special Coverage
12 Jun 2022 1:53 PM IST
Indian Railways: अब झटपट बुक होगी ऑनलाइन टिकट, कैंसल करने पर मिलेगा इंस्टैंट रिफंड, जानें क्या है नई सुविधा
x

Indian Railways: अब झटपट बुक होगी ऑनलाइन टिकट, कैंसल करने पर मिलेगा इंस्टैंट रिफंड, जानें क्या है नई सुविधा

Indian Railways: IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने खुद का पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay लॉन्च किया था जिसके जरिए आपको इंस्टैंट रिफंड मिल जाएगा.

Indian Railway IRCTC Update: अगर आप रेगुलर ट्रेन से सफर करते हैं और आप ऑनलाइन माध्यम से टिकट कटाते हैं तो यह खबर आपके ही लिए है. क्योंकि अगर आपका ट्रेन कैंसिल हो जाए या किसी कारण आपको टिकट कैंसल करना पड़े तो आपको रिफंड के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा. IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने खुद का पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay लॉन्च किया था जिसके जरिए आपको इंस्टैंट रिफंड मिल जाएगा.

पहले से चालू है सर्विस

बता दें कि यह सेवा (IRCTC iPay App) काफी पहले से चालू है. इस पेमेंट गेटवे के जरिए टिकट बुकिंगके समय अगर आप भुगतान करते है और किसी भी परिस्थिति में आपके टिकट को कैंसल करना पड़ता हैतो आपको इंस्टैंट रिफंड (IRCTC iPay Refund Status) मिलेगा. जो कि आपके खाते में भेजा जाएगा.

IRCTC iPay से कैसे बुक करें टिकट (IRCTC iPay Ticket Booking Process)

  • – i-Pay से टिकट बुकिंग के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर विजिट करना होगा.
  • – इसके बाद कहां से कहां जाना है इस स्थान के लिए ट्रेन देखें और ट्रेन का चयन करें.
  • – अब आपसे कुछ जानकारियां मांगी जिसे भरकर आपको सबमिट करना होगा.
  • – अब पेमेंट ऑप्शन में आपको IRCTC i-Pay के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • – अब पेमेंट ऑप्शन को चुनकर पे एंड बुक पर क्लिक करें.
  • – अब पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई की जानकारी भरें और सबमिट करें.
  • – इसके बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा और टिकट का कंफर्मेशन आपको एसएमएस के जरिए मिल जाएगा.
  • – बता दें कि भविष्य में अगर आप टिकट कैंसल कराना हो तो आपको इंस्टैंट रिफंड मिल जाएगा.

बता दें कि IRCTC i-Pay के जरिए टिकट बुकिंग में कम समय लगता है और अधिकारियों की मानें तो गेटवे पूरी तरह सुरक्षित है. वहीं आपका टिकट अगर वेटिंग रह जाता है तो आपको रिफंड तुरंत मिल जाएगा.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story