Top Stories

मासूम बच्चे ने पानी समझ कर पी लिया थिनर,अस्पताल में कराया भर्ती

मासूम बच्चे ने पानी समझ कर पी लिया थिनर,अस्पताल में कराया भर्ती
x
बेहोशी हालत में परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां सर्जन एके चौधरी और शिशु रोग विशेषज्ञ समेत कई डॉक्टरों को बुलाना पड़ा.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है.जहा माता-पिता के छोटी लापरवाही के कारण मासूम बच्चे की जान मुसीबत में पड़ गई. दरअसल, दो साल का मासूम बच्चा मिनरल वाटर समझ कर थिनर गटक गया था.थिनर पीने के बाद बच्चे का पेट फूलने लगा. बेहोशी हालत में परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां सर्जन एके चौधरी और शिशु रोग विशेषज्ञ समेत कई डॉक्टरों को बुलाना पड़ा.

आपको बता दे कि,पूरा मामला कुचायकोट थाने के कवलाचक गांव का है.जहा बताया जा रहा है कि बबलू कुमार के घर दरवाजा पर पेंट हो रहा था. ऐसे में दरवाजे पर ही पेंट और थिनर रखा हुआ था. दो साल का मासूम बच्चा काबित कुमार खेलते-खेलते थिनर की बोतल को मिनरल वाटर समझकर पी गया. थिनर पीते ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन आनन-फानन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों की टीम ने इलाज के बाद आगे से ऐसी लापरवाही न करने की सलाह दी.


Next Story