
Intelligence Bureau: तपन डेका नए आईबी चीफ बनाए गए, रॉ सचिव को लेकर आई ये खबर

नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक तपन डेका को इंटेलिजेंस ब्यूरो का निदेशक नियुक्त किया गया है। विशेष निदेशक इंटेलिजेंस ब्यूरो के आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका को पद का कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के कार्यकाल के लिए या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) के लिए निदेशक इंटेलिजेंस ब्यूरो के रूप में नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Special Director Intelligence Bureau IPS officer Tapan Kumar Deka, appointed as Director Intelligence Bureau for a tenure of two years from the date of assumption of the charge of the post or until further orders, whichever is earlier: Govt of India pic.twitter.com/Vs1hxlqNQ2
— ANI (@ANI) June 24, 2022
इसके अलावा रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल को एक और साल के लिए सेवा विस्तार मिला है। बता दें कि वो 1984 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। साथ ही, भारत सरकार ने आईएएस (सेवानिवृत्त) परमेश्वरन अय्यर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नीति आयोग के रूप में दो साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक नियुक्त किया है।
