Top Stories

घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश

घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश
x

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्य गिरोह का पर्दाफाश किया है जो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे ! पुलिस ने इस गैंग के मुख्य सरगना जो वांछित चल रहा था उसे गिरफ्तार कर लिया है !

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया 4 सितंबर के दौरान के दौरान थाना कवि नगर क्षेत्र के डी 12 में रहने वाले व्यापारी कपिल गर्ग के घर से करोड़ों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली गई थी जिस मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था ! इस घटना के दौरान पुलिस ने कई टीमें लगाकर इस गैंग का खुलासा कर दिया था !

इस मामले में पूर्व में 11 अपराधी जेल जा चुके हैं ! इस मामले में गैंग का सरगना वांछित अपराधी इरफान उर्फ उजाले बिहार का रहने वाला है जो फरार चल रहा था पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है ! इस गिरोह ने देश के कई राज्यों में बड़ी-बड़ी आलीशान कोठियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है ! गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त के पास से करोड़ों रुपए की नकदी बरामद हुई है ! पुलिस के अनुसार इस गैंग के सभी सदस्य जेल जा चुके हैं ! मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है !


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story