
- Home
- /
- Top Stories
- /
- PCS Jyoti Maurya Case:...
PCS Jyoti Maurya Case: आलोक मौर्या वापस लेंगे केस, बंद हो जाएगी ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच की फाइल

ज्योति मौर्या के खिलाफ बंद होगी जांच की फाइल।
Jyoti Maurya Case: यूपी के चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या को लिए राहत मिलने वाली है। आपको बता दें कि ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने ज्योति मौर्या के खिलाफ दर्ज मुकदमें को वापस लेने जा रहे हैं। इसके बाद अब पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ चल रही जांच की फाइल अब लगभग बंद हो गई है। पति द्वारा शिकायत वापस लेने पर जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इस प्रकरण को खत्म करने की सिफारिश कर दी है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही शासन को भेजी जाएगी। बताया जा रहा है कि ज्योति और उनके पति के बीच गोपनीय समझौते के बाद ये कवायद सामने आई है।
ज्योति पर आलोक मौर्य ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप
लगभग डेढ़ माह पहले आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्या के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शासन में शिकायत की थी। नियुक्ति विभाग की ओर से इस मामले में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से उच्चस्तरीय जांच कराने को कहा गया था। मंडलायुक्त ने इस प्रकरण की जांच के लिए अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल बिंद, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय और एसीएम प्रथम जयजीत कौर की कमेटी गठित की थी। कमेटी ने दोनों पक्षों को नोटिस दिया था। ज्योति मौर्य के पति को आरोपों को लेकर साक्ष्य मांगा गया तो उन्होंने 20 दिन का समय लिया था। अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल बिंद के मुताबिक आलोक मौर्य पत्नी ज्योति मौर्या के खिलाफ शिकायत वापस ले चुके हैं। ऐसे में अब इस प्रकरण को खत्म कर देने की रिपोर्ट दी गई है। आगे की कार्यवाही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी।
कमेटी ने तय की थी 28 अगस्त की तारीख
कमेटी ने 28 अगस्त की तारीख तय की थी। इस दिन आलोक कमेटी के समक्ष उपस्थित हुए और आरोपों का सबूत देने के बजाय उन्होंने शिकायत वापस ले लिया। उन्होंने जांच कमेटी को लिखकर दिया कि वह सोच-समझकर शिकायत वापस ले रहे हैं। इसमें किसी प्रकार का कोई भी दबाव नहीं है।
Also Read: सोनिया गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, स्पेशल संसद सत्र का एजेंडा उठाए ये 9 मुद्दे

उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।