Top Stories

IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार बनने वाले हैं RCB के कप्तान, लीक हुई फोटो से हुआ क्लीयर

Special Coverage Desk Editor
9 Dec 2024 12:34 PM IST
IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार बनने वाले हैं RCB के कप्तान, लीक हुई फोटो से हुआ क्लीयर
x
IPL 2025: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसके बाद उनके RCB के कप्तान बनने के अटकले लगने लगे हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 नीलामी के बाद से ही क्रिकेट फैंस के मन में सवाल है कि अब अगले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का कप्तान कौन होगा? ऑक्शन से RCB ने किसी भी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर को नहीं खरीदा था. मगर, ऐसा लग रहा है कि फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है.

भुवनेश्वर ने सपोर्ट स्टाफ के साथ किया डिनर

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी काफी उत्साहित दिखी, जबकि उसने केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को खरीदने के लिए बड़ी बोली नहीं लगाई.

अब ऐसा लग रहा है कि भुवी ही RCB के नए कप्तान बनने वाले हैं. दरअसल, बेंगलुरु पहुंची भुवी ने आरसीबी के सपोर्ट स्टाफ से मुलाकात की, जिसकी एक फोटो खूब वायरल हो रही है. इस मुलाकात में आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट भी शामिल रहे. बताते चलें, भुवी 11 सालों से सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन नीलामी से RCB ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से उन्हें खरीदा है और अब वह टीम के कप्तान बनने की रेस में शामिल हैं.

भुवनेश्वर कुमार बेंगलुरु में क्या कर रहे हैं?

भुवनेश्वर कुमार इस वक्त बेंगलुरु एक अहम मुकाबला खेलने पहुंचे हैं. भुवी को आंध्र प्रदेश के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल 2 मैच खेलना है, जो बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें, भुवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड के खिलाफ मस्ट विन मैच में हैट्रिक लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. भुवी ने उस मैच में 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 6 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किए थे, जिसमें एक मेडेन ओवर भी शामिल था.

IPL 2025 के लिए RCB की पूरी टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story