Top Stories

IPL 2025: इस दिग्गज प्लेयर के फैन हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर, कहा- इस खिलाड़ी को देखना मुझे बहुत पसंद है

Special Coverage Desk Editor
29 Nov 2024 2:51 PM IST
IPL 2025: इस दिग्गज प्लेयर के फैन हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर, कहा- इस खिलाड़ी को देखना मुझे बहुत पसंद है
x
IPL 2025: भारत के विदेश मंत्री एस जयंशकर ने भारत और आईपीएल के इस दिग्गज खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वे इस खिलाड़ी को देखना पसंद करते हैं. आखिर वह खिलाड़ी कौन है, आइये जनाते हैं.

IPL 2025: आईपीएल शुरू होने वाला है. आईपीएल देश-दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है. भारत तो छोड़िए दुनिया भर में आईपीएल को लेकर गजब का उत्साह है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल का बड़ा नाम हैं. आईपीएल की टीमें भी अपनी खिलाड़ियों के लिए जानी जाती है. जैसे- सीएसके धोनी के नाम से, मुंबई इंडियंस रोहित के नाम से और आरसीबी विराट कोहली के नाम से. आईपीएल सीजन के बीच भारत के विदेश मंत्री ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में बात की.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह कौन सा खिलाड़ी है, जो विदेश मंत्री एस जयशंकर का फेवरेट है. इसका जवाब है विराट कोहली. जी हां, खुद जयशंकर ने बताया कि वे विराट कोहली के फैन हैं. विराट कोहली के बारे में जयंशकर ने क्या कहा, आइये जानते हैं.

क्रिकेट की तरह अपनी टीम को सलाह देते हैं जयशंकर

जयशंकर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. दरअसल, जयशंकर दिग्गज क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ के बुक लॉन्च इवेंट में गए थे. मोहिंदर अमरनाथ ने अपनी आत्मकथा ‘फियरलेस’ लॉन्च की है. राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में एस जयशंकर ने कहा कि पूरी दुनिया मेरे पीछे आने वाले तेज गेंदबाजों का एक समूह है. मैं अपने साथियों को हमेशा सलाह देता हूं कि जल्दी आगे बढ़ो, देर तक खेलोे, तैयारी अच्छी रखो, सामने वालों को समझो और फिर खेलो.

जानिए विराट कोहली के बारे में क्या-क्या बोले जयशंकर

कार्यक्रम में जयशंकर ने कोहली की तारीफों के पूल बांधे. उन्होंने कहा कि जिस खिलाड़ी को देखना मुझे पसंद है और मैं जिसकी तारीफ करता हूं, वह विराट कोहली है. वे जिस जूनून के साथ खेलते हैं, वह बहुत शानदार है. युुवाओं को उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए. कार्यक्रम में मोहिंदर ने युवा ओपनर खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की. मोहिंदर ने कहा, जैसे यशस्वी ने मौके को दोनों हाथों से लपका है, उससे मैं बहुत खुश हूं. बता दें, जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरिज के पहले मैच में शानदार शतक जड़ा था.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story