Top Stories

IPL 2025: एमएस धोनी छूट जाएंगे बहुत पीछे, ऋषभ पंत अगले सीजन बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड जो सालों रहेगा अटूट

Special Coverage Desk Editor
13 Nov 2024 4:48 PM IST
IPL 2025: एमएस धोनी छूट जाएंगे बहुत पीछे, ऋषभ पंत अगले सीजन बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड जो सालों रहेगा अटूट
x
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की जब शुरुआत होगी तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक मामले में एमएस धोनी को बहुत पीछे छोड़ देंगे.

Rishabh Pant IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी शुरु हो चुकी है. 18 वें सीजन की शुरुआत से पहले जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में हैं उनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम सबसे प्रमुख है. पंत को इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था. चर्चा ये भी है कि वे एमएस धोनी वाली सीएसके से जुड़ सकते हैं. पंत अगला सीजन किस टीम से खेलेंगे इसका पता तो मेगा ऑक्शन में चलेगा लेकिन इतना तय है कि अगले सीजन ये युवा खिलाड़ी एमएस धोनी सहित तमाम विकेटकीपर्स को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे.

पंत रचेंगे इतिहास

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है. संभावना जताई जा रही है कि ऑक्शन में पंत के लिए 25 से 30 करोड़ तक की बोली लग सकती है. अगले सीजन के लिए पंत की वास्तविक कीमत क्या होगी ये तो ऑक्शन में ही स्पष्ट होगा लेकिन अगर पंत 23 करोड़ या उससे उपर की कीमत पाते हैं तो वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विकेटकीपर होंगे.

एमएस धोनी तो उनसे बहुत पीछे छूट ही जाएंगे. संजू सैमसन जिसे 18 करोड़ में आरआर ने रिटेन किया है, वे भी पीछे छूटेंगे. बटलर, ईशान को बड़ी कीमत मिलने की उम्मीद है लेकिन शायद ही ये खिलाड़ी 15 करोड़ से उपर जा पाएं. बता दें कि 2022 से 2024 तक 12 करोड़ की सैलरी लेने वाले धोनी को इस बार अनकैप्ड प्लेयर के रुप में 4 करोड़ में रिटेन किया गया है.

इस विदेशी का रिकॉर्ड तोड़ने की चुनौती

ऋषभ पंत के सामने मेगा ऑक्शन में साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के रिकॉर्ड को तोड़ने की चुनौती होगी. क्लासेन को आईपीएल 2025 के लिए एसआरएच ने 23 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर रिटेन किया है. पंंत के लिए क्लासेन को पीछे छोड़ना चुनौती तो है लेकिन संभावना है कि वे क्लासेन को भी पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विकेटकीपर बन जाएंगे.

पिछले साल का हिसाब

ऋषभ पंत को पहली बार 2016 में डीसी ने 1.90 करोड़ में खरीदा था. 2018 से 2021 तक उनकी सैलरी 15 करोड़ थी. 2022 से 2024 तक उनकी सैलरी 16 करोड़ थी. संभावना है कि वे इस बार वे 25 करोड़ के आंकड़े को छू सकते हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story