Top Stories

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में बड़ी कीमत में बिकेंगे ये 3 स्टार्स, जो फिर टीम के लिए साबित होंगे 'घाटे का सौदा'

Special Coverage Desk Editor
22 Nov 2024 3:35 PM IST
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में बड़ी कीमत में बिकेंगे ये 3 स्टार्स, जो फिर टीम के लिए साबित होंगे घाटे का सौदा
x
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. लेकिन, इसमें 3 ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें खरीदना टीमों के लिए घाटे का सौदा हो सकता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है. इस बार नीलामी में 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. एक से एक बड़े खिलाड़ी इस बार नीलामी का हिस्सा बन रहे हैं. लेकिन, इसमें 3 ऐसे स्टार क्रिकेटर्स भी शामिल हैं, जिन्हें नीलामी में बड़ी रकम तो मिल सकती है, लेकिन उन्हें खरीदना टीमों के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 स्टार्स को खरीदना होगा घाटे का सौदा

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम भले ही शॉर्टलिस्ट ना हुआ हो, लेकिन खबरें हैं कि उन्हें IPL 2025 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलने वाली है. जब नीलामी में आर्चर का नाम आएगा, तो जाहिर तौर पर कई टीमें उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाती नजर आ सकती हैं. लेकिन, आर्चर पिछले कुछ सालों से लगातार इंजरी का शिकार हो रहे हैं.

ऐसे में इस खिलाड़ी की फिटनेस उस टीम को भारी पड़ सकती है, जो इसे खरीदने की प्लानिंग कर रही होगी. आर्चर ने 21.33 के औसत से 46 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.13 की रही है.

वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा का नाम भी उस लिस्ट में शुमार है, जिन्हें खरीदने के बाद टीम अपना सिर पीट सकती हैं. इस खिलाड़ी के पास काबिलियत तो है, लेकिन उनकी फिटनेस काफी खराब रही है. जी हां, आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर बोली लगाना किसी जोखिम से कम नहीं है, क्योंकि ये खिलाड़ी महंगे दाम में ही मिलेगा और फिर यदि फिट नहीं रहा, तो टीम की परेशनी बढ़ सकती है.

रीस टॉप्ली

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज रीस टॉपली ने भी IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट किया है और उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है. रीस का अब तक का करियर इंजरी से काफी प्रभावित दिखा है. वो पिछले कुछ महीनों से इंटरनेशनल से दूर थे और वापसी भी की, लेकिन फिर से चोटिल हो गए हैं. इसलिए उन्हें खरीदना किसी भी टीम के लिए घाटे का सौदा भी साबित हो सकता है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story