Top Stories

IPL Live Updates : मुंबई इंडियंस की दमदार शुरुआत, रोहित-ईशान उड़ा रहे चौके-छक्के

Shiv Kumar Mishra
27 March 2022 4:26 PM IST
IPL Live Updates : मुंबई इंडियंस की दमदार शुरुआत, रोहित-ईशान उड़ा रहे चौके-छक्के
x

ईशान किशन IshanKishan

दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 में आज पहला डबल हेडर खेला जा रहा है. डबल हेडर का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई की कमान रोहित के हाथों में है और दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं. इस मैच में पंत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 8 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इन 8 मुकाबलों में 6 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.

MI की दमदार शुरुआत

मुंबई ने सीजन 15 में अपने पहले ही मैच में दमदार शुरुआत की है. मुंबई के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपन करने उतरे और चौके-छक्कों की छड़ी लगा दी. दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 53 रन जोड़े है.

5 बार की चैंपियन है मुंबई

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीता है. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए नीलामी में डिवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, टिम डेविड, टाइमल मिल्स और डैनियन सैम्स जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. रोहित 2013 से मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं, रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 129 मैच खेले हैं, जिसमें 75 मैच जीते हैं और 50 मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है, 4 मैच टाई खेले गए है.

मुंबई बनाम दिल्ली हेड टू हेड

आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 30 मैच खेले गए हैं. इन 30 मैचों में से 16 मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है, वहीं 14 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं. दोनों टीम जीत के साथ सीजन की शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.

दिल्ली के ये 5 स्टार खिलाड़ी रहेंगे बाहर

दिल्ली के 5 खिलाड़ी शुरुआती मैचों में खेलते नहीं दिखेंगे. इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, एनरिख नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान और लुंगी एनगिडी जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी शुरुआती मैच खेलते दिखाई नहीं देंगे. नॉर्खिया अभी चोटिल हैं, एनगिडी और मुस्ताफिजुर सिर्फ पहला मैच नहीं खेलेंगे, वहीं वॉर्नर दो और मार्श पहले तीन मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

दोनों टीम की प्लेइंग XI:

MI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी.

DC: पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी.

Next Story