- Home
- /
- Top Stories
- /
- IRCTC Website Down:...
IRCTC Website Down: डाउन हो गई आईआरसीटीसी की वेबसाइट, जानिए अब कैसे बुक कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट?
IRCTC Website Down: भारत में ट्रेन से हर कोई सफर करता है. ट्रेन में टिकट बुकिंग के लिए लोग अधिकांश आईआरसीटीसी का इस्तेमाल करते हैं. आईआरसीटीसी से टिकट बुक करने वाले लोगों को झटका लगा है. क्योंकि आईआरसीटीसी वेबसाइट डाउन चल रही है.
ट्रेन की टिकट बुक करवाने के दो ऑप्शन होते हैं, पहला- ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन. ऑनलाइन में सबसे ज्यादा टिकट आईआरसीटीसी से बुक किए जाते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट अकसर सुबह-सुबह डाउन हो जाती है. ऐसे में सवाल आता है कि अब हम कैसे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
IRCTC Website Down: टिकट बुक करने के लिए बेहतर है ये ऐप
आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन होने की वजह से मुसाफिरों को दिक्कत होती है. ऐसे में उन्हें परेशान नहीं होना चाहिए. आप ConfirmTkt नाम के ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं. ऐप इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें आप अपनी टिकट कंफर्म होने के चांस को जान सकते हैं. मान लीजिए आपको कहीं अर्जेंट जाना है और आपको तत्काल टिकट बुक करना है तो आप ConfirmTkt की मदद से तत्काल टिकट भी बुक कर सकते हैं.
IRCTC Website Down: इन ऑप्शंस को कर सकते हैं ट्राई
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा भी आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. जैसे Ixigo. Ixigo आपको न सिर्प ट्रेन की जानकारी देता है बल्कि आप यहां से ट्रेन बुक भी कर सकते हैं. आप Ixigo की मदद से आसानी से अपनी ट्रेन को ट्रैक भी कर सकते हैं. Ixigo के अलावा, आप पेटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पेटीएम भी ट्रेन की टिकट बुक करने का आपको ऑप्शन देता है. Ixigo, पेटीएम और ConfirmTkt के अलावा, आप मेक माय ट्रिप सहित अन्य ट्रैवल वेबसाइट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
IRCTC Website Down: ऐसे बुक कर सकते हैं ऑफलाइन टिकट
ऑनलाइन के अलावा, आप ऑफलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं. आपको इसके लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन जाना होगा. यहां आप रेलवे खिड़की से टिकट बुक करवा पाएंगे. ऑफलाइन टिकट्स को ही विंडो टिकट कहा जाता है.