Top Stories

सपा नेता आजन खान के घर तीसरे दिन भी जारी है जांच, जौहर ट्रस्ट को लेकर की गई थी शिकायत

IT raid continues at Ajan Khans house for the third day
x

आजन खान के घर तीसरे दिन भी जारी है आईटी रेड

सपा नेता आजम खान के घर बुधवार की सुबह से शुरू हुई आयकर विभाग की कार्रवाई आज भी जारी है।

UP News: सपा नेता आजम खां और करीबियों के घरों पर आयकर विभाग का छापा तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। विभागीय टीम ने दिन-रात जौहर ट्रस्ट से जुड़े कागजातों को खंगाला और इससे जुड़े लोगों से सवाल भी किए। कल भी पूरे दिन और रात जांच चलती रही। शुक्रवार को टीम ने कई लोगों से पूछताछ भी की।सूत्रों के मुताबिक जिसमें टीम के हाथ कुछ अहम जानकारी लगी है। हालांकि अभी इस संबंध में अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। जौहर ट्रस्ट के नाम पर हुए लेनदेन की जांच करने के लिए आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को सपा नेता आजम खां, ट्रस्ट से जुड़े लोगों और आजम के करीबियों पर छापे की कार्रवाई शुरू की है, जो अब जारी है। यह कार्रवाई रामपुर के अलावा लखनऊ, सीतापुर और गाजियाबाद सहित अन्य शहरों में जारी रही।

कल भी जारी थी जांच

गुरुवार यानि कल टीम के सदस्य आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी और सपा विधायक नसीर खां के फॉर्म हाउस पर पहुंचे। इसके अलावा टीम ने कर अब्दुल्ला आजम के दोस्त के घर पर भी पहुंचकर जांच की। इसके साथ ही सपा नेता आजम खां के करीबी रह चुके और वर्तमान में भाजपा में रहने वाले एक करीबी नेता के यहां भी कल रात पूछताछ जारी रही। आजम खां दोस्त रहे दिवंगत कारोबारी राकेश जैन के कार्यालय और आवास पर गुरुवार को भी आयकर विभाग की टीम पहुंची। आयकर विभाग की टीम कई लोगों के बैंक खातों, लेनदेन की जानकारी, जमीन की खरीद फरोख्त, सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदारी, बहुमूल्य घड़ियों और बेशकीमती कलम के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। इसमें कुछ बहुमूल्य उपहार और एंटीक वस्तुएं भी शामिल हैं।

जवाब देने में छूट रहे पसीने

6 से ज्यादा टीमें और दो सौ से ज्यादा अफसर कर्मचारी इस जांच में शामिल हैं। बुधवार की सुबह से आजम खां के करीबियों से सवाल पर सवाल दाग रहे हैं, जिसके जवाब देने में उनके पसीने छूट रहे हैं। फिलहाल पूछताछ जारी है। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 2021 में केंद्रीय गृहमंत्री के माध्यम से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से जौहर ट्रस्ट की शिकायत की थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में जिनती राशि खर्च हुई है वह कागजों में नहीं दिखाई गई। साथ ही आजम खां ने यह नहीं बताया है कि इसके लिए पैसे कहां से आए। अगर उनको किसी ने चंदा दिया है तो उसका खुलासा करें।

Also Read: कौशाम्बी में प्रेम के लिए रुखसार से रुक्मिणी बन लिए सात फेरे, घर वालों ने लगाया यह आरोप

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story