- Home
- /
- Top Stories
- /
- वाराणसी में सर्राफा...
वाराणसी में सर्राफा व्यापारी के घर तीसरे दिन भी जारी है इनकम टैक्स की रेड, करोड़ों की नगदी जब्त
वाराणसी में सर्राफा व्यापारी के घर तीसरे दिन भी जारी है इनकम टैक्स की रेड।
IT Raid in Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में में सर्राफा व्यापारी नारायण दास के घर पर और अर्दली बाजार स्थित उनके शोरूम में पिछले दो दिनों से इनकम टैक्स की रेड चल रही है। आयकर विभाग की यह छापेमारी वाराणसी और लखनऊ के संयुक्त आयकर विभाग की टीम की ओर से की जा रही है। आईटी की टीम सर्राफा व्यापारी के वित्तीय लेनदेन की फाइलें और बैंक खातों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इसके साथ ही संबंधित लोगों से भी पूछताछ भी की जा रही है।
वाराणसी में सर्राफा व्यापारी पर हुए आईटी की रेड को लेकर अभी तक विभाग या अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने कुछ सूचना नहीं दी हैृ, लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शोरूम में करोड़ों रुपये नगद और भारी मात्रा में हीरे, सोना-चांदी व अन्य आभूषण बरामद हुए हैं।
तीसरे दिन भी जारी है छापेमारी
नारायण दास वाराणसी के बड़े सर्राफा व्यापारियों में से एक हैं। आयकर विभाग को गोल्ड व्यवसाय में टैक्स चोरी को लेकर जानकारी मिली थी, जिसके बाद आईटी ने यहां रेड की. पिछले तीन दिनों से उनके आवास और गहनों के शोरूम में आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आईटी की टीम सर्राफा कारोबारी के वित्तीय लेनदेन की फाइलें व अन्य बैंक डिटेल को भी केच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक यहां के करोड़ों रुपये और कीमती आभूषण मिले हैं, जिन्हें टीम ने जब्त कर लिया है।
कारोबारी के रिश्तेदार भी रडार पर
आयकर विभाग की टीम द्वारा मंगलवार की सुबह से ही सर्राफा कारोबारी के आवास पर पहुंची थी। जिसके बाद अभी तक भारी मात्रा में नगदी व आभूषण मिलने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा कारोबारी के करीबी व रिश्तेदार भी आयकर विभाग के निशाने पर हैं। कारोबारी नारायण दास की तरफ से भी इस मामले को लेकर तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं।
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।