- Home
- /
- Top Stories
- /
- Jackky Bhagnani...
Jackky Bhagnani Reaction: अक्षय कुमार की दरियादिली के कायल हुए जैकी भगनानी, कहा- 'क्रू मेंबर्स के पेमेंट के लिए होल्ड की अपनी फीस'
Jackky Bhagnani Reaction: सिनेमा की दुनिया की प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, पूजा एंटरटेनमेंट अपने वित्तीय नुकसान को लेकर लगातार खबरों में बनी हुई है। ये भी कहा जा रहा था कि पूजा एंटरटेनमेंट ने क्रू मेंबर्स को उनकी सैलरी तक नहीं दी गई। इसको लेकर अब प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने चुप्पी तोड़ी है और वित्तीय नुकसान की खबरों को सही बताया है। इसके साथ ही अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया है, यहां तक कि प्रोडक्शन हाउस के क्रू मेंबर्स की सैलरी पे करने के लिए उन्होंने अपनी सैलरी पर डाल को होल्ड डाल दिया है।
अक्षय कुमार के कायल हुए जैकी भगनानी
प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं। जिसके चलते कंपनी को काफी घाटा हुआ। प्रोडक्शन कंपनी की पिछली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी। अक्षय कुमार की इस फिल्म के फ्लॉप होने से प्रोडक्शन हाउस को काफी नुकसान हुआ और क्रू मेंबर्स को सैलरी तक नहीं मिल पाई। इसको लेकर अब जैकी भगनानी ने चुप्पी तोड़ी है। जैकी भगनानी ने कहा, 'अक्षय सर ने हाल ही में इस मामले पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। इस स्थिति के बारे में जानने के बाद उन्होंने आगे आकर क्रू के लिए अपना सपोर्ट दिखाया है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हर एक कलाकार और क्रू मेंबर को उनका पूरा और अंतिम भुगतान नहीं मिल जाता, तब तक उनकी फीस को रोक दिया जाए।'
'बड़े मियां छोटे मियां' से प्रोडक्शन हाउस को हुआ काफी नुकसान
जैकी भगनानी ने आगे कहा, 'हम अक्षय सर की समझदारी और इस समय हमारे साथ खड़े रहने की उकी इच्छा के लिए दिल से आभारी हैं। फिल्म बिजनेस मजबूत रिश्तों पर टिका है और यही वो भावना है जिसे हम पूजा एंटरटेनमेंट में बढ़वा देने का प्रयास करते हैं।' बताते चलें कि अक्षय कुमार स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' को पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था। 350 करोड़ के बजट के बनी फिल्म ने सिर्फ 102 करोड़ रुपये की कमाई की थी। Also Read - Sarfira Trailer: एक रुपये में फ्लाइट का सफर कराने निकले अक्षय कुमार, 'सरफिरा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज