Jacqueline Fernandez से आज फिर ईडी के ऑफिस में पूछताछ, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
Money Laundering Case : जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) की मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी लगातार इस केस में एक्ट्रेस से पूछताछ कर रही हैं। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए थे। लेकिन अभी भी ईडी को अपने सभी सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं। जिसके चलते एक बार फिर से ईडी ने अपने ऑफिस में जैकलीन फर्नांडीस को बुलाया है। एक्ट्रेस से ऑफिस में लगातार पूछलाछ जारी है।
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीस का भरोसा जीतने के लिए उन्हें करोड़ों के तोहफे दिए थे। साथ ही आरोपी ने एक्ट्रेस को एक मिनी चॉपर भी गिफ्ट किया था। हालांकि उन्होंने इसे सुकेश चंद्रशेखर को वापस लौटा दिया था। ये चार्जशीट 30 अगस्त और 20 अक्तूबर को जैकलीन फर्नांडीस से पूछताछ के बाद फाइल की गई थी। आज इस चार्जशीट में कितने बदलाव और क्या-क्या नई चीज़ें जुड़ती हैं ये तो पूछताछ के बाद ही पता चलेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक सुकेश ने सिर्फ जैकलीन फर्नांडीस के साथ-साथ उनके घरवालों को भी क
रोड़ों के गिफ्ट्स दिया करता था। सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन की मां को पोर्शे कार गिफ्ट की थी। कुछ महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन के खिलाफ बड़ा एक्शन भी लिया था। पीएमएलए कानून के तहत ईडी ने जैकलीन की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त कर ली थी।
खबरों की मानें तो जैकलिन के सुकेश चंद्रशेखर से रिश्ते रह चुके हैं। दोनों की सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें भी मौजूद हैं जो इन बातों का सच साबित करती हैं। बता दें - सुकेश पर 200 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। एक्ट्रेस के साथ आरोपी के रिश्ते होने के चलते उन्हें बार-बार ईडी के ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।