Top Stories

Rajasthan Crime News Hindi: कांवड़ लेने गया पति, पत्नी प्रेमी के साथ फरार; जेवर और पैसे साथ ले गई

Special Coverage Desk Editor
1 Aug 2024 3:31 PM IST
Rajasthan Crime News Hindi: कांवड़ लेने गया पति, पत्नी प्रेमी के साथ फरार; जेवर और पैसे साथ ले गई
x
Rajasthan Crime News Hindi: राजस्थान के अलवर जिले में एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. वह डेढ़ लाख रुपये व गहने लेकर भाग गई. महिला का पति कांवड़ लेने हरिद्वार गया हुआ था.

Jaipur Basement Death: राजस्थान के अलवर की एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला का पति कांवड़ लेने उत्तराखंड गया था. महिला अपने साथ डेढ़ लाख रुपये भी लेकर गई थी. घटना अलवर के रैणी कस्बे के एक गांव की है. यहां एक युवक अपने दोस्तों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गया था. घर में युवक के विकलांग पिता, पत्नी और उनका बेटा था. युवक जब कांवड़ लेने निकला तो पत्नी से कहा था कि पापा का ध्यान रखना पर पत्नी तो पति के जाते ही प्रेमी के साथ भाग गई.

पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत

बहू के भागने की जानकारी ससुर को लगी तो उसने अपने बेटे को फोन किया और उसे पूरी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही युवक ने अपने दोस्त को अपनी कांवड़ दी और तुरंत घर पहुंच गया. युवक का कहना है कि मैं घर आया तो देखा कि सोने-चांदी के जेवर और करीब डेढ़ लाख रुपये गायब थे. वह अपने साथ गहने और नकदी लेकर भाग गई. युवक ने पुलिस में पत्नी के भागने की शिकायत दर्ज कराई है.

महिला की लोकेशन ट्रेस की जा रही है

पुलिस ने बताया कि युवक ने शिकायत में कहा है कि वह उस डेढ़ लाख रुपये को उसने गांव वालों से इकट्ठा किया था. कांवड़ लेकर वापस आने पर कार्यक्रम आयोजित करना था. हमने युवक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. रैणी के डिप्टी एसपी मनीष मीणा का कहना है कि जांच की जा रही है. महिला बालिग है. वह अपने मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई है. अलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि महिला जेवर और पैसे लेकर घर से भागी है. महिला की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर महिला से पूछताछ की जा रही है. बता दें, सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया है. लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story