Top Stories

Jammu Kashmir Encounter: बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी

Special Coverage Desk Editor
12 Nov 2024 5:13 PM IST
Jammu Kashmir Encounter: बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी
x
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि इस बार बांदीपोरा के नागमर्ग इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है. जहां दो से तीन आतंकी फंसे हुए हैं.

Jammu Kashmir Encounter: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के नागमर्ग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. जवाब में जवानों ने भी आतंकियों पर गोलियां चलाई. उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं.

आतंकियों की मौजूदगी के मिले थे इनपुट

भारतीय सेना की चिनार कोर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में बताया कि, '12 नवंबर 24 को, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, उसके बाद बांदीपोरा के सामान्य क्षेत्र नागमर्ग में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी, सुरक्षा बलों ने आतंकियों से सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसका सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.'

रविवार को किश्तवाड़ में हुई थी मुठभेड़

बता दें कि इससे पहले रविवार को, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ के दौरान सेना की 2 पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) का एक जूनियर कमिश्नर अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए. बता दें कि नायब सूबेदार राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बरनोग गांव के रहने वाले थे. जेसीओ के परिवार में उनकी पत्नी भानुप्रिया, उनके बच्चे - बेटी यशस्विनी (13) और बेटा प्रणव (7) और उनकी 90 वर्षीय मां भाटी देवी हैं.

इस साल अब तक मारे गए 24 आतंकी

बता दें कि रविवार को जिस इलाके में मुठभेड़ हुई वह चास के पास केशवन और कुंतवाड़ा के बीच गिदरी टॉप कहलाता है. गिदरी टॉप पोंडग्वारी नदी से लगभग 5 किमी दूर है, जो घने जंगल और पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जहां शुक्रवार सुबह दो गार्डों के शव पाए गए. ओहली कुंतवाड़ा से मुंजला धार की दूरी लगभग 4.5 किमी है.

हालांकि, यह लगभग 90 डिग्री की खड़ी चढ़ाई है. बता दें कि इस साल जम्मू में अलग-अलग हमलों में 16 सुरक्षाकर्मी, 10 नागरिक और तीन वीडीजी की मौत हो चुकी है. सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में 13 आतंकवादियों को भी मार गिराया है. वहीं घाटी में आतंकी हमलों में नौ जवान और 15 नागरिकों की भी मौत हुई है. जबकि इस साल अब तक 24 आतंकवादी भी मारे गए हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story