Top Stories

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

Special Coverage Desk Editor
17 Jun 2024 1:08 PM IST
Jammu-Kashmir Encounter:  जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
x
Jammu-Kashmir Encounter: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. यहां पर रविवार को देर रात तलाशी अभियान चलाया गया. आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिलने के बाद सेना अलर्ट मोड पर है.

Jammu-Kashmir Encounter: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. यहां पर रविवार को देर रात तलाशी अभियान चलाया गया. आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिलने के बाद सेना अलर्ट मोड पर है. पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था. छिपे आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया. मारे गए आतंकी के पास एम4 राइफल मिली है. गौरतलब है कि बीते दिनों जम्मू क्षेत्र में एक के बाद एक आतंक की चार घटनाओं के बाद आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान जम्मू में सुरक्षा के हालात का जायजा लेने वाले हैं. यहां पर वे एक अहम बैठक भी करेंगे.

आपको बता दें कि जम्मू के रियासी इलाके में यात्री बस पर हुए हमले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी दी है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. एनआईए ने इस मामले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है. नौ जून को यह हमला हुआ था. इस हमले में जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी. जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया. इस हमले में नौ यात्रियों की मौत हो गई. ये हमला नौ जून की शाम को करीब 6:15 बजे के आसपास हुआ. आतंकियों ने बस पर गोलीबारी की. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. यहां पर भी आतंकी छिपे हुए थे.

कठुआ हमले में दो आतंकियों को किया था ढेर

जम्मू कश्मीर के कठुआ के एक गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर थी. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं. यहां पर सर्च ऑपरेशन को तेज किया गया है. कठुआ जिले के एक गांव में हुए आतंकी हमले में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया था. यहां पर हीरानगर सेक्टर के सैदा सुखल गांव पर बीते मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था.

सुरक्षाबलों के अभियान में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. इस बीच कठुआ में बीते मंगलवार शाम को आतंकियों की गोलीबारी में पुलिस के बड़े अधिकरी बाल-बाल बचे. जम्मू कश्मीर के डीआईजी रैंक और एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों की कार पर हमला हुआ था.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story