Top Stories

जनरथ बस पेड़ से टकराई, एक यात्री की मौत, 4 गंभीर रुप से घायल

जनरथ बस पेड़ से टकराई, एक यात्री की मौत, 4 गंभीर रुप से घायल
x

सुल्तानपुर में लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर शनिवार रात करीब 2 बजे बड़ा हादसा हो गया। आजमगढ़ से लखनऊ जा रही जनरथ बस गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बांसगांव के पास एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 11 यात्री घायल हैं। इनमें 4 की हालत गंभीर है। हादसे के वक्त बस में कुल 32 यात्री सवार थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि अभी डाइवर को झपकी लगने की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस अपनी जांच कर रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजकर इलाज करवाया जा रहा है। बाकी बचे यात्रियों को अन्य बसों से गंतव्य की ओर रवाना करा दिया गया। बस में कुल 32 यात्री सफर कर रहे थे। दुर्घटना में गाजीपुर के बीरबल कुमार (46) की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Next Story