Top Stories

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, वायनाड समेत 36 सीटों के उपचुनाव के लिए भी थमेगा प्रचार

Special Coverage Desk Editor
11 Nov 2024 4:05 PM IST
Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, वायनाड समेत 36 सीटों के उपचुनाव के लिए भी थमेगा प्रचार
x
Jharkhand Assembly Election: झारखंड की 43 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. इसके साथ ही 36 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी आज शाम प्रचार थम जाएगा.

Jharkhand Assembly Election: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार-प्रसार हो रहा है. इस बीज झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार करने का आखिरी दिन है. शाम 6 बजे राज्य की 43 सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके अलावा एक लोकसभा और 35 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी आज प्रचार करने का आखिरी दिन है.

ऐसे में इन सभी सीटों पर सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की है. जहां से प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं.

झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान

बता दें कि झारखंड में दो चरण में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण के लिए 13 नवंबर यानी बुधवार को मतदान होगा. जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. वहीं चुनावी नतीजे 23 नवंबर को जारी किए गए जाएंगे. राज्य में पहले चरण में 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल आज ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं करेंगे. इस दौरान झारखंड में गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के लिए ताबड़तोड़ 3 रैलियां करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छतरपुर और पाकी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे.

पहले चरण की इन सीटों पर सभी की नजर

झारखंड की जिन 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा. उनमें 13 सीटों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. क्योंकि इन सीटों पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. इन सीटों में रांची, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, चाईबासा, गढ़वा, लोहरदगा, बड़कागांव, सरायकेला, घाटशिला, भवनाथपुर, खूंटी, पोटका और हटिया शामिल हैं.

36 सीटों पर उपचुनाव के लिए आज थमेगा प्रचार

इसके साथ ही 36 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार की 4, कर्नाटक की 3, मध्य प्रदेश और सिक्किम की 2-2 और छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल और मेघालय की एक-एक सीट शामिल है. इसके साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए भी बुधवार को मतदान होगा. इन सभी सीटों पर भी आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है.

चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को दी ये चेतावनी

इस बीच झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के रवि कुमार ने कहा कि 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज (सोमवार) शाम को थम जाएगा. जहां मतदान शाम पांच बजे तक होगा. वहां चुनाव प्रचार शाम पांच बजे थम जाएगा, और जिन सीटों पर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी वहां शाम चार बजे के बाद कोई उम्मीदवार चुनाव प्रचार नहीं कर सकेगा. चुनाव प्रचार थमने के बाद राजनीतिक से जुड़े लोगों जोकि मतदाता नहीं हैं उन्हें वहां से जाना होगा. सीईओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रचार अवधि खत्म होने के बाद अगर ऐसे लोग पकड़े गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story