- Home
- /
- Top Stories
- /
- मजाक मजाक में क्या से...
रोहित अग्रवाल रालोद प्रवक्ता
न्यूज़ देखते देखते बोला सच मैं BJP बहुत अच्छा काम कर रही है, तभी बगल में बैठे उसके पिता जी जो शिक्षामित्र थे, उठे और दो थप्पड़ बेटे को जड़ दिए.
बेटा रोने लगा, आवाज सुनकर, चाचा अनुदेशक जी भी आ गये,, सारा घटनाक्रम की जानकारी ली, बोले 17000 का आदेश के बावजूद, 7000 मिल रहा हैं और तू गुणगान कर रहा है, 2 तमाचा ओर दिया कस के.
लड़का और तेज़ी से रोने लगा, आवाज सुनकर मम्मी भी आ गई, जो कस्तूरबा गांधी विधालय मैं फुल टाइम टीचर हैं, सारी बाते सुनी, गुस्सा होकर चार तमाचा लगा दी, बोली ₹ 30000 मिलते थे, घटाकर 7000 सैलरी कर दी.
तभी भैंस का दूध दुहने की बाल्टी लेकर दादी अम्मा आयी, सारी बात सुनी और एक बाल्टी कसके पोते को मारा बोली, पता है एक किलो, 2 किलो दूध बेचती हूँ, अब मुझे भी Rgistration, टैक्स आदि करना पड़ेगा.
तभी शोरगुल सुनकर, 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल चाचा आ गए, बोले, पिछले दो साल से नौकरी का इंतजार कर रहा हूँ, अब पहले पेज पर पढ़ने को मिला, कि पहले 5 साल संविदा और फिर स्थायी, इसके बाद पीटना शुरू कर दिया.
ये सब बातें सुनकर बगल के कमरे में पढाई कर रही बड़ी बहन आई और 2 थप्पड़ लगा कर बोली 2 सालो से एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही थी और पता चला एयर इंडिया ही बेच रहे है।
हंगामा ज्यादा बढ़ने लगा तो ऊपर छत पर घूम रहे बड़े भाई ने नीचे आ कर 2 थप्पड़ गाल में लगाये और बोला LIC में अच्छी खासी सरकारी नौकरी थी मेरी अब LIC को ही निजी हाथों में दिया जा रहा है और मेरी लगी लगाई सरकारी नौकरी जा रही है हाथ से।
अभी उसकी पिटाई चल ही रही थी कि अध्यापक 51 वर्ष के मामा जी आगए बोले 50 पर रिटायर का आदेश अा गया है दो थप्पड़ और दिया, लड़के ने हाथ जोड़कर कहा मरते दम तक दोबारा, ऐसी गलती नही करूँगा मांफ़ कर दो, सबसे बुरी भाजपा है.
तभी पिताजी बोले बेटा अभी क्यूं, अभी तो रेलवे वाले ताऊ जी और BSNL वाले फूफा का आना बाकी है...?
ताज़ा हो ले...!
लड़का तब से कमरे में बंद रो रहा है, उसके अंधभक्त साथी फ़ोन की घंटी घन घना बजा रखी है मगर लड़के कि क्या मजाल जो किसी का फ़ोन उठा ले...!