लाइफ स्टाइल

जज ने से पूछा आप किसकी जमानत ले रही और कब से इनको जानती है तो जूही चावला ने दिये ये जबाब

जज ने से पूछा आप किसकी जमानत ले रही और कब से इनको जानती है तो जूही चावला ने दिये ये जबाब
x

ड्रग्स केस में 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज ही जेल से रिहा हो सकते हैं। एक्ट्रेस जूही चावला ने उनकी एक लाख रुपये का बॉन्ड भरकर जमानत ली है और वकीलों ने सारी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है।

हाई कोर्ट से जमानत का आदेश जारी होने के बाद एक्ट्रेस जूही चावला एनडीपीएस कोर्ट पहुंचीं और 1 लाख रुपये का बॉन्ड जमा कराया। उनके साथ आर्यन खान के वकील भी थे। इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अब उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसके तहत गुरुवार को उसने बेल की अर्जी मंजूर की थी।

एनडीपीएस कोर्ट में पहुंचने पर आर्यन खान के वकील ने जज से कहा, 'सर मैं जमानती के तौर पर जूही चावला को पेश कर रहा हूं।' इसके बाद जूही चावला विटनेस बॉक्स में आती हैं। जज के पूछने पर वह अपना नाम जूही चावला मेहता बताती हैं। इस पर जज पूछते हैं कि आप किसकी जमानत ले रही हैं तो जूही चावला ने कहा कि आर्यन खान की जमानत ले रही हूं। इस पर शाहरुख खान के वकील ने कहा कि जूही चावला बचपन से ही आर्यन खान को जानती हैं क्योंकि दोनों परिवार पेशेवर तौर पर जुड़ाव रखते रहे हैं।

लंदन से बेल दिलाने आए मुकुल रोहतगी

बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन के केस का प्रतिनिधित्व मुकुल रोहतगी ने किया था, जो सुनवाई के लिए लंदन से आए थे। हाई कोर्ट से बेल मिलने के पहले आर्यन की जमानत याचिका निछली अदालत में दो बार खारिज हो चुकी थी।


Next Story