- Home
- /
- Top Stories
- /
- अभी अभी स्वामी प्रसाद...
अभी अभी स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी ने की बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात और फिर ....
MP Sanghamitra मौर्या BJP State President Bhupendra Chowdhary
यूपी में अभी अभी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party,) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद (National General Secretary Swami Prasad) की पुत्री व सांसद संघमित्रा मौर्या (MP Sanghamitra Maurya,) ने नई दिल्ली (New Delhi) में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (BJP State President Bhupendra Chowdhary) से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक वार्ता हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के मध्य 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संघमित्रा मौर्या से उनके संसदीय क्षेत्र की राजनैतिक परिस्थितियों के बारे में जानकारी भी ली. संघमित्रा मौर्य बदायूं से भाजपा की सांसद हैं. उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य 2022 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे.
स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों बीजेपी पर हमलावर बने हुए हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि संघमित्रा मौर्य भी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल हो सकती हैं. संघमित्रा मौर्य पर 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी के विरोध में व अपने पिता स्वामी प्रसाद के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के आरोप भी लगे थे.
इन सभी चर्चाओं के बीच संघमित्रा मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मुलाकात होना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है. क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान आज भी विवादित ही आया है।